भारतीय मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि उत्तर और मध्य भारत के कई हिस्सों में कहर बरपा रही लू (हीट वेव) के अभी अगले 24 घंटे तक लगातार चल सकती है। हालांकि, बंगाल की खाड़ी के कुछ हिस्सों में मानसून मजबूत हुआ है। उत्तर और मध्य भारत में पिछले कई दिनों से लू जारी है। कई जगहों पर तापमान 47 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया है।
मौसम विभाग ने कहा, उत्तर-पश्चिम भारत, मध्य भारत और पूर्वी भारत के निकटवर्ती आंतरिक हिस्सों और मैदानी भागों में जारी शुष्क उत्तर-पश्चिमी हवाओं के कारण अभी चल रही लू के अगले 24 घंटे तक जारी रहने का पूर्वानुमान है। विभाग ने गुजरात के विदर्भ और पश्चिम राजस्थान में अलग-अलग जगहों पर भीषण लू चल तल सकती है।
Download Amar Ujala App for Breaking News in Hindi & Live Updates. https://www.amarujala.com/channels/downloads?tm_source=text_share