सठियांव। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के सठियांव क्षेत्र का रहने वाला एक फौजी इन दिनो छुट्टी पर आया हुआ है। बुधवार की शाम वह बीयर लेने के लिए एक दुकान पर पहुंचा तो दुकानदार ने उससे निर्धारित मुल्य से अधिक पैसे मांग लिए। इसी बात को लेकर फौजी व दुकानदार में बहस हो गई। मामला पुलिस चौकी पर पहुंचा जहां पंचायत के बाद दोनों पक्षों में समझौता हुआ।
सठियांव गांव निवासी एक व्यक्ति फौज में है और बाराबंकी में उसकी तैनाती है। छुट्टी पर वह घर आया हुआ है। बुधवार की शाम वह बीयर लेने एक दुकान पर पहुंच गया। जहां दुकानदार ने निर्धारित मुल्य से 20 रुपये अधिक की डिमांड कर दिया। इसी बात को लेकर दुकानदार व फौजी में विवाद हो गया। कहासुनी होने पर काफी संख्या में लोग मौके पर जुट गए। हाथापाई की भी नौबत आ गई तो दुकानदार ने चौकी प्रभारी को सूचना दे दी। पुलिस पहुंची तो फौजी को पीटने लगी। इस बात की सूचना जब फौजी के अन्य सहयोगियों जो छुट्टी पर आए हुए है को लगी तो वे भी चौकी पहुंच गए। यहां घंटो पंचायत चली औरबाद में दोनों पक्षों में समझौता हुआ। चौकी प्रभारी कृष्ण कुमार प्रजापति का कहना है कि शराब की दुकान पर पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था।