समाजवादी पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव को योगी सरकार ने ‘वाई’ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है। इसे लेकर एडीजी सुरक्षा गृह (पुलिस) विभाग अनुभाग-16 के संयुक्त सचिव की तरफ से आदेश जारी कर दिया गया है।
बता दें कि अपर्णा यादव खुले तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा करती रही हैं। उनकी पहचान एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में है।
अपर्णा यादव 2017 के यूपी विधानसभा चुनाव में सपा के टिकट पर लखनऊ कैंट से चुनाव भी लड़ चुकी हैं। वह मुलायम सिंह यादव के बेटे प्रतीक यादव की पत्नी हैं। उन्होंने ब्रिटेन की मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी से इंटरनेशनल पॉलिटिक्स में मास्टर डिग्री हासिल की है।