टीवी के धारावाहिकों की शूटिंग शुरू होने के साथ ही अब इनकी कहानियों में बड़े बड़े बदलाव होना शुरू हो गए हैं। लॉकडाउन से पहले चल रहे सभी धारावाहिकों में प्रशंसकों के कुछ पसंदीदा कलाकारों ने अपने व्यक्तिगत कारण की वजह से कुछ शोज छोड़ दिए हैं जबकि कुछ कलाकार अपने किरदारों में कुछ नए बदलाव के साथ टीवी पर नजर आएंगे। नए सिरे से शूटिंग शुरू होने के साथ ही निर्माताओं ने धारावाहिकों के टाइम स्लॉट में भी कुछ बदलाव किए हैं।
टीवी के लोकप्रिय धारावाहिक ‘तेरा क्या होगा आलिया’ की मुख्य अभिनेत्री प्रियंका पुरोहित ने यह शो छोड़ दिया है। उन्होंने बताया है कि उन्होंने यह शो अपने व्यक्तिगत कारणों की वजह से छोड़ा है। प्रियंका कहती हैं, ‘मुझे इस शो का हिस्सा बनकर बहुत खुशी हो रही थी लेकिन मैंने अपने मां की बीमारी की वजह से इसको छोड़ने का फैसला लिया है। कोरोना वायरस की वजह से मैं कोई जोखिम नहीं उठाना चाहती थी। अगर शूटिंग करते वक्त मैं इस वायरस से पीड़ित हो गई तो मुझे डर है कि कहीं मेरी मां को भी यह वायरस ना लग जाए। पिछले अक्टूबर में ही मैं अपने पिताजी को खो चुकी हूं।’