भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग में नए चलन को आगे बढ़ाते हुए, Toyota Kirloskar Motor (टोयोटा किर्लोस्कर मोटर) ने अपनी नई मोबिलिटी सर्विस शुरू करने का एलान किया जिसके तहत उसके उत्पादों को लीज और सब्सक्रिप्शन पर लिया जा सकेगा। टोयोटा ने फिलहाल अपनी इस नई सर्विस को दिल्ली-एनसीआर, मुंबई और बंगलूरू में शुरू किया है। कंपनी की योजना एक साल के भीतर 10 और शहरों में विस्तार करने की है।
इस सर्विस के तहत ग्राहक अपनी पसंद की टोयोटा कार को लीज पर एक निश्चित मासिक शुल्क पर तीन से पांच साल की अवधि के लिए ले सकते हैं। इस शुल्क में ग्राहकों को कार मेंटेनेंस, बीमा और रोड साइड असिस्टेंस की सेवा भी मिलेगा।
वहीं सब्सक्रिप्शन सर्विस के तहत ग्राहक टोयोटा की कार को 24 महीने से 48 महीने तक के लिए उपयोग कर सकेंगे। भारत में इस सर्विस के तहत टोयोटा की Glanza (ग्लैंजा), Yaris (यारिस), Innova Crysta (इनोवा क्रिस्टा), Fortuner (फॉर्च्यूनर) और यहां तक की आनेवाली Urban Cruiser (अर्बन क्रूजर) जैसी कारें उपलब्ध होंगी।