अमेजन इंडिया (Amazon India) ने गुरुवार को कहा कि वह बेंगलुरू के कुछ हिस्सों में अपनी फूड डिलीवरी सेवा को लॉन्च कर रही है. इस कदम से ई-कॉमर्स कंपनी देश में जोमैटो (Zomato) और स्विगी (Swiggy) को कड़ी टक्कर देगी.अमेजन इंडिया कई महीनों से इस सेवा की टेस्टिंग कर रही थी. कंपनी ने यह एलान ऐसे समय में किया है जब जोमैटो और स्विगी ने कोरोना वायरस महामारी के बीच अपने 1600 से ज्यादा कर्मचारियों की छंटनी की बात कही है.
अमेजन इंडिया के एक प्रवक्ता ने कहा कि ग्राहक उन्हें कुछ समय से कह रहे थे कि वे अमेजन पर दूसरी जरूरी चीजों की खरीदारी करने के साथ तैयार खाने को ऑर्डर करना पसंद करेंगे. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में यह विशेष तौर पर सही है क्योंकि लोग अपने घरों में सुरक्षित रहेंगे. वे इस बात को भी समझते हैं कि लोकल बिजनेस को जो मदद मिल सके, उन सब की जरूरत है.