पिछले कुछ दिनों में फेसबुक के कई सारे नियमों में बदलाव हुए हैं। हाल ही में फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कंटेंट पॉलिसी की समीक्षा करने और उसमें बदलाव करने का एलान किया है, वहीं अब कंपनी ने एक और बड़ा फैसला लिया है। आप सभी जानते हैं कि सोशल मीडिया फर्जी और पुरानी खबरों की भरमार है। सोशल मीडिया पर कई बार लोग गलती से पुरानी कोई खबर या कोई पोस्ट शेयर कर देते हैं, लेकिन कई बार लोगों को गुमराह करने के लिए कुछ लोग दो-तीन साल पुरानी किसी खबर का लिंक सोशल मीडिया पर किसी नए मुद्दे के साथ जोड़कर शेयर कर देते हैं, हालांकि अब ऐसा नहीं होगा।
पिछले कई सालों से फेसबुक पर सालों पुरानी खबरों की शेयरिंग को लेकर बवाल चल रहा है। पुरानी खबरों के शेयर होने के साथ दो समस्याएं हैं, पहली यह कि पुरानी खबरों को शेयर करने के बाद लोग उसे ब्रेकिंग या नई खबर मान लेते हैं और तेजी से शेयर करते हैं। दूसरी समस्या यह है कि पुरानी खबरें कई बार फेक न्यूज को बढ़ावा देती हैं, क्योंकि लोग नए मुद्दे से जोड़कर उस खबर को शेयर करने लगते हैं, जबकि वास्तव में तत्काल के किसी मुद्दे से उस खबर का कोई सारोकार नहीं होता है।