अमेरिकन टेक कंपनी गूगल (Google) ने ऑटो-डिलीट फीचर को अपडेट किया है। अब नए एप और वेब यूजर्स की लोकेशन डिस्ट्री और वॉयस डाटा 18 महीने के बाद अपने आप डिलीट हो जाएगा। वहीं, यह अपडेटेड फीचर डिफॉल्ट रूप से काम करेगा। आपको बता दें कि कंपनी इस फीचर को पिछले साल लॉन्च किया था और यूजर्स को सेटिंग में जाकर इसे एक्टिवेट करना पड़ता था।
कंपनी ने वेब और एप के अलावा इस फीचर को यूट्यूब के लिए भी जारी किया है। इस फीचर से यूट्यूब यूजर्स का डाटा 36 महीने बाद अपने आप डिलीट हो जाएगा। वहीं, पुराने यूजर्स भी इस फीचर को सेटिंग में जाकर एक्टिवेट कर सकते हैं।