बॉलीवुड सिनेमा के मशहूर निर्माता- निर्देशक और अभिनेता निशिकांत कामत ने इस दुनिया में नहीं रहे। कामत को यकृत संबंधी बीमारी थी जिसके बाद उन्हें 31 जुलाई को हैदराबाद के गाचीबाउली के एआईजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। AIG अस्पताल की ओर से बयान भी जारी किया गया है कि निर्देशक निशिकांत कामत का आज 16:24 घंटे पर निधन हो गया। वह पिछले दो वर्षों से लिवर सिरोसिस से पीड़ित थे।

इससे पहले अस्पताल ने 12 अगस्त को एक बयान में कहा था कि उनको पीलिया और पेट संबंधी शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद उन्हें यकृत संबंधी बीमारी होने की पुष्टि हुई। अस्पताल ने कहा कि उनकी हालत ‘गंभीर लेकिन स्थिर’ है।