हॉलीवुड अभिनेत्री केली प्रेस्टन (Kelly Preston) का कैंसर से निधन हो गया। वो 57 साल की थीं। केली प्रेस्टन पिछले दो साल से ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही थीं। केली के पति और अभिनेता जॉन ट्रावोल्टा ( John Travolta) ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखकर केली के निधन की जानकारी दी।
जॉन ने लिखा, ‘बहुत दुख के साथ बताना पड़ रहा है कि मेरी खूबसूरत पत्नी केली का निधन हो गया। वो दो साल से ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित थीं। उन्होंने बहुत हिम्मत के साथ ये लड़ाई लड़ी। आप सभी का प्यार और समर्थन उसे मिलता रहा। मैं और मेरा परिवार हमेशा उसके डॉक्टर्स और नर्सेस के शुक्रगुजार रहेंगे। साथ ही उसके सभी दोस्तों का भी शुक्रिया जो उसे प्यार करते थे। केली को प्यार और जिंदगी के लिए हमेशा याद रखा जाएगा। मैं अपने बच्चों को समय दूंगा जिन्होंने अपनी मां को खो दिया।’