टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के मौजूदा अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि वो अभी भी टेस्ट क्रिकेट में रन बना सकते हैं, बस उनको तीन महीने की ट्रेनिंग और कुछ रणजी मैच खेलने की जरूरत होगी। गांगुली ने अपना आखिरी टेस्ट मैच 12 साल पहले 2008 में खेला था, वहीं आखिरी फर्स्ट क्लास मैच उन्होंने 2011 में खेला था। गांगुली ने कहा कि वो टेस्ट क्रिकेट में रन बनाने के लिए अभी भी फिट हैं बस उन्हें ट्रेनिंग के लिए कुछ समय चाहिए।

बंगाली न्यूज पेपर ‘संबाद प्रतिदिन’ को दिए इंटरव्यू में गांगुली ने यह बात कही। उन्होंने कहा, ‘अगर मुझे दो और वनडे इंटरनैशनल सीरीज खेलने को मिलती, तो मैं और रन बना सकता था। अगर मैं नागपुर टेस्ट में रिटायर नहीं होता तो मैं आगे की दो टेस्ट सीरीज में रन बना सकता था। इतना ही नहीं अभी भी मुझे छह महीने ट्रेनिंग के दीजिए और तीन रणजी मैच खेलने दीजिए, मैं टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए रन बना लूंगा। मुझे छह महीने भी नहीं चाहिए, मुझे बस तीन महीने दीजिए। मैं रन बना लूंगा।’