केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के कोरोना के इलाज पर एम्स की टीम भी नजर रखेगी। एम्स सूत्रों के मुताबिक, निदेशक रणदीप गुलेरिया के नेतृत्व में एक टीम गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल जाएगी, जहां शाह को भर्ती किया गया है। यह टीम शाह का इलाज करने वाले डॉक्टरों को जरूरत के मुताबिक सलाह भी देगी। शाह को कोरोना पॉजिटिव आने के बाद रविवार को मेदांता में आइसोलेट किया गया है।

उनकी हालत स्थिर है और डॉ. सुशीला कटारिया की निगरानी में इलाज चल रहा है। शाह मधुमेह से पीड़ित हैं, ऐसे में डॉक्टर करीब से नजर रख रहे हैं। एक दिन पहले शाह ने दिल्ली में लोकमान्य तिलक की 100वीं पुण्यतिथि पर वेबिनार में हिस्सा लिया था। संक्रमित होने के कारण गृहमंत्री 5 अगस्त को अयोध्या में भूमिपूजन कार्यक्रम में भी शामिल  नहीं होंगे।
नेताओं ने जल्द स्वस्थ होने की कामना…गृह मंत्री के कोरोना संक्रमित होने की सूचना के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी समेत कई अन्य नेताओं ने अमित शाह के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।