भारत में प्रतिबंध लगने के बाद चाइनीज शॉर्ट वीडियो एप टिकटॉक की मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही है। अमेरिका से पिछले एक महीने से टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाने की बात हो रही है लेकिन अब मामला साफ हो गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने शुक्रवार को कहा है कि वह संयुक्त राज्य अमेरिका में टिकटॉक (TikTok) पर प्रतिबंध लगाने के लिए शनिवार को एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करेंगे। भारत की तरह ही अमेरिका में भी टिकटॉक पर लोगों की जासूसी का आरोप है।

ट्रंप की इस घोषणा के बाद शुक्रवार को व्हाइट हाउस और टिकटॉक की पैरेंट कंपनी बाइटडांस और टिकटॉक के संभावित खरीदारों के बीच बातचीत हुई। टिकटॉक को खरीदने वालों की लिस्ट माइक्रोसॉफ्ट का भी नाम है। अमेरिका में बैन से बचने के लिए टिकटॉक जल्द ही यह सौदा कर सकता है।