साल 2020 बॉलीवुड ही नहीं बल्कि हॉलीवुड के लिए भी काल के समान नजर आ रहा है।  हाल ही में अमेरिकी सिंगर एल्विस प्रेस्ले के नाती बेंजामिन कोओफ (Benjamin Keough) का रविवार को निधन हो गया। बेंजामिन, एल्विस की बेटी लीसा मैरी प्रेस्ले और डैनी कोओफ के बेटे थे। बेंजामिन की उम्र महज 27 वर्ष थी। खबरों के मुताबिक बेंजामिन ने अमेरिका के कैलाबसास स्थित अपने घर में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

इस बात की जानकारी बेंजामिन की मां लिसा मैरी प्रेस्ले की मैनेजर ने दी है। लिसा के मैनेजर रोजर विडिनोवस्की ने एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए बताया, ‘बेटे की मौत से लिसा मैरी प्रेस्ले बहुत दुखी, गमगीन और सब तबाह होने जैसा महसूस कर रही हैं। वो अपने बेटे से बहुत प्यार करती थीं। वो उनके जीवन का प्यार था। हालांकि वो अपनी बेटियों के लिए मजबूत रहने की कोशिश कर रही हैं।’ हालांकि उन्होंने इससे ज्यादा जानकारी देने से इनकार कर दिया है।