एक्टर अर्जुन कपूर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहते हैं। प्रोफेशनल लाइफ से लेकर वह पर्सनल लाइफ फैन्स संग शेयर करते रहते हैं। हाल ही में अर्जुन कपूर ने एक फोटो शेयर की। यह फोटो किसी सेलेब कि या फिर उनकी खुद की नहीं बल्कि ‘आम’ यानी मैंगो की है। चौंकाने वाली बात इसमें यह है कि इस फोटो को अर्जुन ने कैटरीना कैफ से कंपेयर किया है।
अर्जुन लिखते हैं कि हेलो फ्रेंड्स, आम का सीजन आ गया है। और आम देखकर याद आया, कैटरीना कैफ, क्या तुम एक स्लाइस खाना चाहोगी? कैटरीना कैफ ने भी फोटो को देखकर कॉमेंट किया कि हां, क्यों नहीं, मैं एक नहीं बल्कि कुछ स्लाइसेस खाना चाहूंगी।