असम में बाढ़ जनित घटनाओं में तीन और लोगों की मौत हो गई जिससे इस प्राकृतिक आपदा के कारण मरने वाले लोगों की संख्या 105 हो गई है। प्रदेश के 33 जिलों में से 26 में 27.64 लोग बाढ़ से प्रभावित है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम बाढ़ को लेकर मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल से बातचीत की। प्रधानमंत्री ने राज्य को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।

सोनोवाल ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने आज सुबह फोन पर असम बाढ़, कोविड-19 और बागजान गैस कुएं में लगी आग के परिदृष्य को लेकर समकालीन स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने लोगों की स्थिति पर चिंता जताई और अपनी एकजुटता व्यक्त की। प्रधानमंत्री ने राज्य को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।’