आजमगढ़। जिला अस्पताल में रविवार सुबह इलाज के लिए पहुंचे एक संदिग्ध मरीज की मौत हो गई। उसे श्वास का गंभीर रोगी बताया जा रहा था। मरीज की मौत होते ही उसे लेकर आए लोगों में हड़कंप मच गया और वे उसे लेकर भाग निकले।

रविवार की सुबह लगभग साढ़े आठ बजे एक कोरोना संदिग्ध मरीज को लेकर कुछ लोग चार पहिया वाहन से जिला अस्पताल परिसर में पहुंचे। मरीज की सांस तेजी से फूल रही थी। साथ आए लोगों में एक व्यक्ति इमरजेंसी में डॉक्टर से बात करने गया और बाकी लोग मरीज को गाड़ी से उतार ही रहे थे कि उसने दम तोड़ दिया। यह देख साथ तीमारदारों में हड़कंप मच गया। उन लोगों ने शव को तत्काल उसी वाहन में रखा और अस्पताल परिसर से निकल भागे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सब कुछ इतनी तेजी से घटित हुआ कि कोई उस मरीज के बारे में पता ही नहीं कर सका। प्रभारी एसआईसी डा. सीके प्रसाद ने ऐसे किसी भी घटना क्रम की जानकारी होने से इंकार किया है।