आगरा में बुधवार को बस हाईजैक की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों और पुलिस के बीच गुरुवार सुबह मुठभेड़ हो गई। फतेहाबाद थाना क्षेत्र के भालोखरा गांव के पास हुई मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, जिसके कारण वह घायल हो गया।

एसएसपी बबलू कुमार तत्काल मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली। पुलिस के मुताबिक घायल बदमाश का नाम बस हाईजैक के मामले में सामने आ रहा था। फिलहाल घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आला अधिकारी और क्राइम ब्रांच की टीम बदमाश से पूछताछ में जुटी हुई है, साथ ही उसके अन्य साथियों की तलाश भी जारी है।