आगरा. अलवर से फतेहगढ़ जा रही इनोवा कार गुरुवार को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर एक पिकअप से टकरा गई। टकराने के बाद कार के शार्ट सर्किट में आग लग गई। किसी तरह कार में सवार लोगों ने बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। वहीं कार ने कुछ सेकेंड में ही आग के गोले का रूप ले लिया। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और कार सवार लोगों को दूसरी गाड़ी से घर भिजवा दिया।
गुरुवार सुबह पांच बजे इनोवा कार राजस्थान के अलवर से फतेहगढ़ जा रही थी। कार जैसी ही करहर क्षेत्र में माइल स्टोर 79 के निकट पहुंची तो चालक का नियंत्रण छूट गया और कार पीछे से आगे जा रही महिंद्रा पिकअप से टकरा गई। पिकअप से भिड़ते ही कार धू-धू करके जल उठी। दूसरी ओर टक्कर लगते ही पिकअप ड्राइवर साइड से पलट गई।