आगरा से हाईजैक की गई बस के झांसी में होने की सूचना पर हड़कंप मच गया है। हालांकि, आईजी सुभाष सिंह बघेल ने इस बात को मात्र सूचना बताते हुए खारिज कर दिया है।

इसके बावजूद जिले के बॉर्डर को सील कर चेकिंग शुरू कर दी गई है। सभी आला अधिकारी मौके पर हैं और आने जाने वाले हर वाहन की गहनता से जांच कर रहे हैं।


मालूम हो कि बुधवार तड़के आगरा से एक बस हाईजैक होने के बाद कई जिलों में हड़कंप मच गया है। खोजबीन के दौरान बस के झांसी में होने की सूचना मिली थी, जिसपर झांसी, ग्वालियर व कानपुर राजमार्ग पर चेकिंग शुरू कर दी गई।
बॉर्डर को सील कर भारी फोर्स तैनात कर दिया गया। आईजी सुभाष सिंह बघेल, डीएम आंद्रा वामसी, एसएसपी दिनेश कुमार पी ने बस स्टैंड समेत बॉर्डर थानों पर पहुंचकर जानकारी ली। आइजी ने बस के झांसी में होने से साफ मना किया है।