चीनी डॉक्टर को पूर्वोत्तर क्षेत्र में सामने आ रहे कोरोना वायरस के नए मामलों के क्लस्टर रोगियों में वायरस के अलग-अलग रूप दिखाई दे रहे हैं। उनका कहना है कि यह वुहान में शुरू हुए मूल वायरस से अलग है। उनका मानना है कि वायरस अज्ञात तरीके से अपना स्वरूप बदल रहा है और इससे वायरस को नियंत्रित करने की कोशिश में मुश्किल आएगी।
चीन के प्रमुख क्रिटिकल केयर डॉक्टरों में से एक किउ हईबो ने कहा कि जिलिन और हेइलोंगजियांग के उत्तरी प्रांतों में पाए जाने वाले मरीजों के अंदर वायरस के अधिक समय तक रहने और परीक्षण परिणाम नकारात्मक आने में ज्यादा समय लगता है। उन्होंने कहा कि संक्रमित होने के बाद लक्षण दिखाई देने में उत्तर-पूर्व के मरीजों को वुहान के मुकाबले एक से दो सप्ताह से अधिक समय लगता है।