आजमगढ़। जिला अस्पताल में जल्द ही ओपीडी सेवा की शुरूआत होने वाली है। इसकी कवायद में अस्पताल प्रशासन जुटा हुआ है। सुरक्षा के उपाय किए जा रहे है, जिसके तहत सैनिटाइजेशन टनल के स्थापना की भी रणनीति अस्पताल प्रशासन ने बनाई है।

जिला अस्पताल में वर्तमान में सिर्फ इमरजेंसी सेवा ही संचालित हो रही है। ओपीडी महीनों से बंद है। जिसके चलते मरीजों को इलाज में काफी दुश्वारियां झेलनी पड़ रही है। मरीज आते है और ओपीडी सेवा बंद होने के चलते बैरंग वापस लौट जाते है। जिला अस्पताल पर मुख्य रूप से गरीब तबका ही इलाज के लिए पहुंचता है लेकिन ओपीडी बंद होने से इस तबके के लोगों को इलाज के लिए काफी दुश्वारियां झेलनी पड़ रही है। मरीजों की परेशानी को देखते हुए अस्पताल प्रशासन अब जल्द ओपीडी शुरू करने की तैयारी में जुट गया है। जिसके लिए सुरक्षा के जरूरी उपाय आदि किए जा रहे है। अस्पताल के मुख्य गेट पर ही सैनिटाइजेशन टनल लगाया जाएगा, इस टनल में सैनिटाइज होकर ही कोई भी मरीज अथवा तीमारदार अस्पताल परिसर में प्रवेश कर सकेगा। इतना ही नहीं टनल के पास ही थर्मल स्कैनर व पल्स आक्सीमीटर की भी व्यवस्था की जाएगी। स्वास्थ्य कर्मियों की टीम वहां रहेगी जो मरीज की थर्मल स्क्रीनिंग के साथ ही पल्स आक्सीमीटर से जांच करेगा। इसके बाद उसका नाम-पता आदि नोट किया जाएगा।