आजमगढ़। जिले में एक दो नहीं बल्कि कुल 11 एंबुलेंसकर्मी कोरोना संदिग्ध हैं। वहीं एक पहले ही पॉजिटिव हो चुका है। नए संदिग्ध मिले एंबुलेंस कर्मियों को आजमगढ़ पब्लिक स्कूल पर बने क्वारंटीन सेंटर पर रखा गया है। वहीं एंबुलेंस कर्मियों का आरोप है कि उन्हें न तो समय से भोजन पानी ही मिल रहा है न ही अन्य किसी प्रकार की सुविधा ही दी जा रही है।

जिले में एक एंबुलेंस कर्मी कोरोना पॉजिटिव हो चुका है। इसके संपर्क में आए 11 अन्य कर्मियों को भी स्वास्थ्य विभाग ने क्वारंटीन कर दिया है। सभी को आजमगढ़ पब्लिक स्कूल रानी की सराय में रखा गया है। जहां पहले से ही 40 से अधिक प्रवासी क्वारंटीन है। क्वारंटीन किए गए एंबुलेंस कर्मियों में एंबुलेंस कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष राजीव कुमार शर्मा भी शामिल है। इनका आरोप है कि जब से हम क्वारंटीन किए गए है तब से सिर्फ आलू व सोयाबीन की सब्जी ही खाने में दी जा रही है। खाना व नाश्ता समय से नहीं मिलता है। कोरोना संक्रमण काल में अपने जान की बाजी लगा कर पीड़ित मानवता की सेवा कर रहे है लेकिन हमें सुविधाएं नहीं मिल रही है। इनका यह भी आरोप है कि स्वास्थ्य विभाग हमसे काम तो लेता है लेकिन हमें अपना कर्मचारी नहीं मानता है।