मेरठ के पल्लवपुरम थाना क्षेत्र के एक गांव से 11 वर्षीय बालिका को पड़ोसी महिला अपने साथ डॉक्टर के यहां दिखाने के बहाने ले गई। इसके बाद वापस नहीं लौटी। काफी तलाश करने के बाद भी उसका पता नहीं चला। बालिका की मां ने थाने में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई है। महिला ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि वह एक निजी हॉस्पिटल में कार्यरत है। पति और चार बच्चों के साथ रहती है। शनिवार दोपहर करीब एक बजे उनकी 11 वर्षीय पुत्री को पड़ोस में रहने वाली अफसाना डॉक्टर के यहां दिखाने के लिए अपने साथ ले गई।
काफी देर बाद भी जब वह वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने उसे कॉल की, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। जिसके बाद बालिका और महिला को काफी तलाश किया, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला। बताया गया कि महिला के दो पुत्र हाईवे के एक ढाबे पर काम करते हैं। परिजन उन दोनों की तलाश में ढाबे पर पहुंचे तो वह भी फरार मिले।
आजमगढ़ में जीएसटी चोरी मामलें पर कार्रवाई हुई है जिसमें बीते दिन मंगलवार को जिले में एक बार फिर छापेमारी हुई और जिले की जीएसटी टीम ने मंगलवार को शहर के मातबरगंज स्थित एक स्टेशनी के बड़े फर्म पर छापा मार कर जांच की कवायद शुरू की। जीएसटी टीम की इस कवायद से व्यापारियों में हड़कंप मच गया है। सुबह लगभग 11 बजे अचानक से जीएसटी की जिला स्तरीय टीम मातबरगंज स्थित अग्रवाल स्टेशनर्स फर्म पर पहुंच गई। अभी फर्म खुला ही था कि टीम के अचानक पहुंच जाने से हड़कंप मच गया। टीम ने पूरे फर्म व संबंधित कर्मचारियों आदि को अपने घेरे में ले लिया।