आजमगढ़ जिले से पिता पुत्री के रिश्ते को घिनौना कर देने वाली घटना सामने आई है पिता ने पुत्री के साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता से बात चीत में उसने बताया है कि 11 अगस्त को पिता का पट्टीदारों से भूमि को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद पिता मुझे ननिहाल छोड़ने की बात कहते हुए घर से लेकर निकले और शहर स्थित एक लॉज पर ले गए।
लॉज के एक कमरे में पिता ने मेरे साथ दुष्कर्म किया। युवती की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी पिता की तलाश शुरू कर दिया। मुखबिर की सूचना पर तहबरपुर थाना पुलिस ने सोमवार को पिता को सोफीपुर चौराहे से गिरफ्तार कर लिया। उसका संबंधित धाराओं में चालान कर लिया। पुलिस के अनुसार पिता शातिर अपराधी है। उस पर दर्जन भर से अधिक मुकदमे जिले के विभिन्न थानों में दर्ज है।