यूपी के आजमगढ़ जिले के कप्तानगंज संचालित एक बेकरी व जलपान की दुकान में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगी और सब जलकर राख हो गया। कप्तानगंज कस्बा के मुख्य चौक निवासी विकास मोदनवाल की घर के ही एक हिस्से में बेकरी व जलपान की दुकान है। रोज की भांति रविवार रात दुकान बंद कर वह ऊपरी तल पर स्थित कमरे में सोने गए तभी  देर रात शॉर्ट सर्किट के चलते दुकान में आग लग गई। अलसुबह करब चार बजे के आसपास कुछ ऑटो वाले मुख्य चौक पर पहुंचे तो उन्होंने दुकान से धुंआ उठता देख शोर मचाया। दुकान के ऊपरी तल पर दुकान मालिक व उसका परिवार भी मौजूद था। जिसके चलते लोगों में हाहाकार ममचा और पानी डालडालकर आग पर काबू पाया।