आजमगढ़ जनपद में बृहस्पतिवार रात को 25 और लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टी हुई। मेंहनगर के पटना अहियाई गांव में एक ही परिवार में छह लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इस परिवार में पहले भी एक संक्रमित मिला था। वहीं, बिलरियागंज ब्लाक के बरईपुर में पिता, पुत्र और पौत्री में कोरोना संक्रमण पाया गया है। शहर में पांच और कोरोना संक्रमित मिले हैं।

इसमें एक पीएसी का जवान, हरवंशपुर और एकरामपुर निवासी दो महिला और मोहल्ला कटरा और कालीनगंज निवासी युवक शामिल हैं। लालगंज के मसीरपुर में एक, पवई के छज्जोपट्टी में एक, फूलपुर में एक, अतरौलिया में दो, हरैया के रौनापार में एक, मेहनाजपुर में एक, सठियांव के रसूलपुर में एक, मार्टीनगंज के सैदपुर में एक और अजमतगढ़ में दो लोगों में कोरोना संक्रमित की पुष्टी हुई है।
सीएमओ डॉ. एके मिश्रा ने बताया कि कोरोना संक्रमण की जांच के लिए भेजे गए सैंपल में 25 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है। जनपद में कुल संक्रमितों की संख्या 430 पहुंच गई है। इसमें 152 अभी सक्रिय हैं। 268 स्वस्थ हो चुके हैं और दस की मौत हो चुकी है। नये मरीजों को आइसोलेट कराया जा रहा है। संबंधित तहसील से रिपोर्ट मिलने के बाद कंटेनमेंट जोन घोषित किया जाएगा।