आजमगढ़। कोरोना संक्रमण से तीन और लोगों की मौत हो गई। इसमें दो लोग जनपग के रहने वाले थे। एक मौत बलिया निवासी व्यक्ति की हुई है। सभी मौतों की पुष्टी मेडिकल कालेज को कोरोना सेल को नोडल अधिकारी द्वितीय डॉ. नियाज ने की है। जनपद में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 48 पहुंच गई है। सभी का दाह संस्कार कोरोना प्रोटोकाल के अनुसार कराया जा रहा है।
मेडिकल कालेज एवं सुपर फैसिलिटी अस्पताल चक्रपानपुर के कोरोना सेल को नोडल अ धिकारी द्वितीय डॉ. नियाज ने बताया कि सठियांव ब्लाक के दाउदपुर निवासी 65 वर्षी बुजुर्ग को कोविज पॉजिटिव के संपर्क में आने पर एंटीजेन किट से 16 अगस्त को जांच कराई थी। जांच में उसकी रिपोर्ट कोविड-19 पॉजिटिव आई थी। हालत खराब होने पर उनको 16 अगस्त को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया था। सोमवार को शाम सात बजे उनकी मौत हो गई। वहीं, हरैया ब्लाक के महुला रामपुर निवासी 55 साल की महिला को सांस लेने में दिक्कत होने पर 15 अगस्त को जिला अस्पताल लाया गया था। जिला अस्पताल में ट्रूनॉट मशीन से हुई जांच में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी।