आजमगढ़। बीते तीन दिनों से उमस भरी गर्मी के बाद सोमवार की देर शाम से शुरू हुई बारिश ने राहत दी। पूरी रात कभी तेज तो कभी धीमी गति से मंगलवार दोपहर तक बारिश जारी रही। लगातार हुई बारिश से जिन किसानों के खेत जमीन से नीचे थे उनमें पानी भर गया। धान की फसल के खराब न हो इसलिए किसान पानी निकालने में जुटे रहे।
सोमवार की देर शाम शुरू हुई बारिश ने लोगों को गर्मी और उमस से राहत दिलाई। पूरी रात बारिश जारी रही। मंगलवार की सुबह से भी बारिश कभी तेज तो कभी धीमी गति से होती रही। बारिश ने लोगों को गर्मी और उमस से राहत पहुंचाई लेकिन उन किसानों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी जिन किसानों के खेत समतल जमीन से कुछ नीचे थे और उन्होंने उसमें धान की रोपाई कर ली थी। बारिश के बाद इन खेतों में पानी भर गया। रोपा गया धान पानी में डूब गया। इससे किसानों को धान की फसल को बर्बाद होने का खतरा सताने लगा है।