आजमगढ़। लाक डाउन के दौरान गांवों में बाहर से आए प्रवासी श्रमिकों को गांव में रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सरकार ने मनरेगा योजना के तहत कार्य शुरू कराया। कार्य शुरू होने के साथ ही काफी संख्या में प्रवासी श्रमिक इससे जुड़ गए तो सरकार ने पोखरों की खुदाई और उनके जीर्णोद्घार का निर्णय लिया। जिसके तहत जनपद में अब तक 579 पोखरों की खुदाई का कार्य पूरा कर लिया गया। सीडीओ आनंद कुुमार शुक्ला ने बताया कि सरकार के निर्देश पर जनपद में 779 पोखरों की खुदाई और जीर्णोद्घार का लक्ष्य निर्धारित किया गया। ताकि प्रवासी श्रमिकों को काम मिल सके और जल संरक्षण की दिशा में कार्य किया जा सके। जनपद में अब एक लाख से अधिक मनरेगा मजदूर कार्य कर रहे हैं। जिसका परिणाम है कि अब तक 579 पोखरों की खुदाई और जीर्णोद्घार का कार्य पूरा हो चुका है। शेष की खुदाई का कार्य भी जल्द शुरू करा दिया जाएगा।