मानसून की दस्तक होते ही जहाँ एक तरफ शहरों जिलों में मौसम खुशनुमा बना हैं वहीँ हर बार की तरह सड़कों की बदहाली भी सामने आई हैं।  जहाँ जगह जगह खुले गड्ढे और नालें गन्दगी का तो प्रमाण हैं ही साथ ही साथ दुर्घटनाओं के संकेत भी साथ ले आते हैं।

आपको बतादें की सरकार और नगपालिका की लापरवाही का एक सबूत आजमगढ़ वाराणसी रोड बिंद्रा बाजार में भी सामने आया है जहाँ लगातार हुई बारिश के बाद पूरा ध्वस्त  सड़क पर पानी भरा हुआ है इसमें ये अंदाज़ा लगाना मुश्किल है कि कितना गहरा गढ्ढा हैं वाहन चालक जान जोखिम में डालकर अंदाज़े से आगे बढ़ रहे हैं।
लेकिन आपको बतादें की ऐसी स्तिथि में यहाँ कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। जिससे आने जाने वालों की जान भी जा सकती हैं।
 आपको बतादें की शासन हमेशा गढ्ढा मुक्त सडकों की बात करता आया है। लेकिन यह बिंद्रा बाजार मार्ग उनकी इस बात को ग़लत साबित कर रहा हैं।