कोरोना महामारी के चलते देशभर में 24 मार्च से लागू हुए लॉकडाउन के 68 दिन बाद आज से अनलॉक का पहला चरण शुरू हो गया है। अनलॉक 1.0 के तहत अब पाबंदियां कम स्तर पर और ढील ज्यादा मिलेगी। अभी कंटेनमेंट जोन में सख्ती पहले की तरह ही जारी रहेगी।
आज से रेल की पटरियों पर दो सौ ट्रेन का परिचालन शुरू हो जाएगा। पहले दिन इस ट्रेन से सफर करने के लिए बड़ी संख्या में लोगों ने आरक्षित टिकट लिया है। 1.45 लाख से अधिक यात्री सोमवार को ट्रेन से सफर कर अपने-अपने गंतव्य तक पहुंचेंगे।
26 लाख यात्रियों ने 1 जून से 30 जून तक स्पेशल ट्रेनों से यात्रा के लिए टिकट की बुकिंग कराई है। रेलवे की यह सुविधा 2 मई से संचालित हो रही राजधानी 30 ट्रेन व श्रमिक स्पेशल ट्रेन के अतिरिक्त है। हालांकि कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए अगले सप्ताह सीटों की बुकिंग उम्मीद से काफी कम हुई है।