जैसा की हम जानतें हैं कि पिछले सत्र में शेयर बाजार रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ था जिसके बाद इस सप्ताह के आज चौथे दिन बाजार उच्चतम स्तर आकर खुला है। कारोबार के समय सेंसेक्स ने पहली बार 59 हजार का रिकॉर्ड तोड़ा है। सेंसेक्स 59042.77 और निफ्टी 17,597.85 पर जा पहुंचा है। जबकि इस सप्ताह के शुरू में कारोबार में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 80.46 अंक या 0.14 फीसदी के लाभ के साथ 58803.66 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 27.80 अंकों (0.16 फीसदी) की तेजी के साथ 17547.30 के स्तर पर खुला था। यह सेंसेक्स-निफ्टी के खुलने का उच्च स्तर है। गौरतलब है कि सरकार लगातार उद्योगों का समर्थन करती आई है। कल ही दूरसंचार क्षेत्र के लिए बड़े ऐलान हुए हैं। जिसके साथ IPO का बाजार भी अच्छी स्थिति में हैं। कोरोना वायरस महामारी की दो लहरों का सामना कर चुके देश की अर्थव्यवस्था मजबूती के साथ पटरी पर लौट रही है। वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में जीडीपी विकास दर 20.1 फीसदी रही। यह चीन से भी बेहतर आंकड़े हैं क्योंकि पहली तिमाही में चीन की विकास दर 7.9 फीसदी दर्ज की गई। यानी यह माना जा सकता है कि भारतीय अर्थव्यवस्था चीन के मुकाबले तेजी से सुधरी है। इससे निवेशकों में उत्साह बढ़ा है। साथ ही विदेशी निवेश (FDI) लगातार बढ़ रहा है, जिससे घरेलू बाजार में तेजी आई। पिछले सप्ताह शेयर बाजार दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 476.11 अंकों (0.82 फीसदी) की तेजी के साथ 58,723.20 के स्तर पर बंद हुआ। अगर बात करें इस सप्ताह में शेयरों का हाल तो, भारती एयरटेल, पावर ग्रिड, इंडसइंड बैंक, एचसीएल टेक, एम एंड एम, टाटा स्टील, एसबीआई, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक बैंक, बजाज फिनसर्व, टाइटन, बजाज ऑटो, बजाज फाइनेंस, आईटीसी, सन फार्मा, डॉक्टर रेड्डी, रिलायंस, इंफोसिस, एल एंड टी, एक्सिस बैंक, मारुति, टीसीएस, एनटीपीसी, एशियन पेंट्स और एचडीएफसी के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं नेस्ले इंडिया, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टेक महिंद्रा और एचडीएफसी बैंक के शेयर लाल निशान पर खुले।