एम्स में आज से भारत में बनी कोरोना की वैक्सीन COVAXIN का मानव परीक्षण शुरू हो गया है। इसका पहला डोज एक 30 वर्षीय व्यक्ति को दिया गया है। जिस व्यक्ति को वैक्सीन दी गई है, उसमें कोई दुष्परिणाम नहीं आए हैं। करीब 1:30 बजे वैक्सीन दी गई थी। 2 घंटे निगरानी करने के बाद व्यक्ति को उसके घर भेज दिया गया है।

एम्स के वैक्सीन विभाग के प्रमुख डॉ. संजय ने बताया कि आज सिर्फ एक व्यक्ति पर ही ट्रायल किया गया है। उसे घर जरूर भेज दिया है लेकिन अगले सात दिनों तक वह डॉक्टरों की निगरानी में ही रहेगा। बाकी छह लोगों को शनिवार को बुलाया गया है।

एम्स में शनिवार से कोरोना वायरस की वैक्सीन का परीक्षण शुरू होना था जो आज से ही हो गया है। ट्रायल में शामिल होने वाले सभी वालंटियरों की सभी जांच रिपोर्ट आज आने के बाद आज से ही परीक्षण शुरू कर दिया गया।

एम्स में कोविड वैक्सीन प्रोजेक्ट के प्रमुख शोधकर्ता प्रोफेसर डॉक्टर संजय राय ने कहा कि परीक्षण में शामिल होने के लिए जिन वालंटियरों ने आवेदन किया था उनके टेस्ट के परिणाम आज आ गए। रिपोर्ट में जो लोग पूरी तरह स्वस्थ मिले हैं उनमें से कुछ लोगों पर आज ट्रायल होना था लेकिन आज सिर्फ एक व्यक्ति का ही परीक्षण हुआ है।