कोरोना वायरस को लेकर बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के कई सितारों की खबर आमने आ रही हैं। एक तरफ मनोरंजन जगत के कई सितारे इस खतरनाक वायरस की जद में आ गए हैं तो वहीं कुछ सितारों के स्टाफ के लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। ऐसे में सितारे भी अपना कोविड-19 का टेस्ट करवाने में जरा भी लापरवाही नहीं दिखा रहे हैं। छोटे पर्दे की अभिनेत्री आमना शरीफ ने भी अपना कोविड-19 टेस्ट करवाया है।

आमना शरीफ टीवी के मशहूर सीरियल कसौटी जिंदगी के 2 का हिस्सा हैं। इस सीरियल में आमना शरीफ, कोमोलिका का किरदार निभाती हैं। हाल ही में इस सीरियल के अभिनेता पार्थ समथान कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। ऐसे में कसौटी जिंदगी के सभी कलाकारों और क्रू की कोविड-19 की जांच की गई। इस बीच आमना शरीफ ने अपनी कोविड-19 रिपोर्ट के बारे में सोशल मीडिया पर बताया है।