आगामी शुक्रवार को आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘ड्रीमगर्ल 2’ रिलीज होने जा रही है,दर्शक  काफी उत्साहित है। अभिनेता आयुष्मान खुराना अपनी इस कॉमेडी फिल्म से पहले दर्शकों का भरोसा फिर से जीतने की पूरी तैयारी कर रहे हैं। 
ब्रांड बाजार में आयुष्मान की खासियत उनके फैन्स से है। वह वित्तीय संस्थाओं और बैंकिंग सेवाएं देने वाली कंपनियों की ब्रांड अंबेसडर के रूप में पहली पसंद भी रहे हैं।आयुष्मान ने कहा है कि एक बार अगर किसी इंसान पर किसी का भरोसा बन गया तो फिर ये उसकी जिम्मेदारी है कि उसे कभी टूटने न दे।’