देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki (मारुति सुजुकी) अपने प्रीमियम उत्पादों की संख्या में इजाफा करने की योजना बना रही है और इन्हें जल्द ही बाजार में पेश करेगी। कंपनी अपने प्रीमियम उत्पादों को नेक्सा डीलरशिप के जरिए बेचती है। ऐसा ही एक नया प्रॉडक्ट कॉम्पैक्ट SUV (स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल) और एक प्रीमियम 7-सीटर MPV (मल्टी पर्पज व्हीकल) होगा। मारुति की नई कॉम्पैक्ट एसयूवी Toyota Motor Corporation (टोयोटा मोटर कॉर्पोरेशन) की Raize एसयूवी पर आधारित होगी। भारत में मारुति की इस नई एसूयवी का मुकाबला Kia Seltos (किआ सेल्टॉस) और Hyundai Creta (ह्यूंदै क्रेटा) से होगा। जबकि मारुति की नई C सेगमेंट एमपीवी कार Toyota B560 पर आधारित होगी।
मारुति की नई C सेगमेंट एमपीवी कार भारतीय लाइनअप में कंपनी की लोकप्रिय एमपीवी Maruti Suzuki Ertiga (मारुति सुजुकी अर्टिगा) से ऊपर रहेगी। कंपनी ने अपनी नई एमपीवी के स्पेशिफिकेशंस और कीमत के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है।