पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के कछवां रोड-माधोसिंह रेलखंड के बीच दोहरीकरण कार्य के चलते मंगलवार से शिवगंगा एक्सप्रेस सहित तीन ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। 13 जून तक परिवर्तित मार्ग से ही ट्रेनें चलाई जाएंगी।
मंडुवाडीह-नई दिल्ली के बीच चलने वाली 02559 स्पेशल शिवगंगा एक्सप्रेस लोहता-जंघई-प्रयागराज रूट और दरभंगा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस(मुंबई) के बीच चलने वाली 01062 स्पेशल दरभंगा ट्रेन तो वहीं दानापुर से खुलने वाली 02792 दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन 9 से 13 जून तक परिवर्तित मार्ग कैंट-जंघई-प्रयागराज के रास्ते चलेगी।
वहीं 12 जून तक नई दिल्ली से खुलने वाली 02560 शिवगंगा स्पेशल ट्रेन प्रयागराज-जंघई-लोहता मार्ग से मंडुवाडीह स्टेशन आएगी। लोकमान्य टर्मिनस तिलक से खुलने वाली 01061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-दरभंगा ट्रेन और सिकंदराबाद से खुलने वाली 02791 सिकंदराबाद-दानापुर ट्रेन 12 जून तक प्रयागराज-जंघई-कैंट के रास्ते चलेगी।