नई दिल्ली: अगर आपने हाल फिलहाल ही एक्स्ट्रा वजन घटाया है तो हो सकता है कि आपको स्ट्रेच मार्क्स (Stretch Marks) दिखाई दे रहे हों. भले ही आप पुरुष हों या महिला लेकिन ये स्ट्रेच मार्क्स (Stretch Marks) हर किसी को कभी न कभी देखने को मिलते ही हैं. स्ट्रेच मार्क्स उस वक्त दिखाई देने लगते हैं, जब आप काफी वजन घटा लेते हैं और यह काफी सामान्य हैं.

हालांकि, कई बार लोगों को अपने स्ट्रेच मार्क्स को लेकर चिंता होती है और वो इन्हें दिखाने में काफी हिचकते हैं. इस वजह से वो अपने स्ट्रेच मार्क्स को दूर करने के तरीके ढूंढने लगते हैं. इसलिए हम आज अपने आर्टिकल में आपके लिए स्ट्रेच मार्क्स को दूर करने के लिए आसान DIY टिप्स लाए हैं. इनसे आप आसानी से घर पर रहते हुए स्ट्रेच मार्क्स से छुटकारा पा सकते हैं.