टीवी और फिल्मों की अभिनेत्री शमा सिकंदर की शादी पर भी कोरोना वायरस ने ग्रहण लगा दिया है। दुनियाभर में लॉकडाउन लागू होने से पहले शमा की उनके मंगेतर जेम्स मिलिरॉन के साथ सितंबर में शादी होने की तैयारियां पुरजोर से चल रही थीं लेकिन इस अमेरिकन बिजनेसमैन के साथ शादी के बंधन में बंधने के लिए अभी शमा को और इंतजार करना होगा क्योंकि कोरोना वायरस की वजह से मजबूरन उन्हें यह शादी आगे खिसकानी पड़ रही है।

एक साल तक एक दूसरे के साथ प्रेम संबंधों में रहने के बाद शमा और जेम्स ने वर्ष 2016 में सगाई की थी। शमा ने बताया, ‘हमारी सितंबर के अंत में डेस्टिनेशन वेडिंग करने की योजना थी और शादी की जगह वगैरह भी लगभग फाइनल हो ही चुकी थी लेकिन जब दुनिया में इस महामारी ने दस्तक दी तो फिर सारी तैयारियां धरी की धरी रह गईं। हम दोनों के ही परिवार इस महत्वपूर्ण दिन की तैयारियां पूरे जोर-शोर से कर रहे थे।’