प्रसिद्ध अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा का सीधे आपके मोबाइल पर प्रसारण का दिन तय हो गया है। फिल्म के लिए किसी को भी किसी तरह की कोई फी
14 जून को अपने किराए के घर पर मुंबई में अपने जीवन का आत्महत्या करके दुखद अंत कर लेने वाले अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का खराब समय जिस फिल्म की शूटिंग से लौटने के बाद शुरू होना बताते हैं, वह फिल्म है किजी और मैनी। हॉलीवुड फिल्म फॉल्ट इन अवर स्टार्स की रीमेक के तौर पर बनी इस फिल्म के दौरान ही उनक पर तरह तरह के आरोप लगे, जिनके बाद से वह लगातार अवसाद में रहने लगे। फिल्म की शूटिंग से लौटने के बाद सुशांत के साथ फिल्म में काम करने वाली संजना सांघी ने अपना बयान भी जारी किया पर हालात नहीं बदले। और, उनके हाथ से तमाम बड़े बजट की फिल्में निकल गईं।