स्कूल की प्री मिड टर्म परीक्षा को इस बार आसान रखी जाएग। प्री मिड टर्म में सब्जेक्टिव प्रश्न अधिक नहीं होंगे, बल्कि अधिकतर प्रश्न वस्तुनिष्ठ (ऑब्जेक्टिव) ही होंगे। जुलाई के दूसरे सप्ताह में होने वाली प्री मिड टर्म इस बार अधिकतर स्कूल ऑनलाइन ही लेगा। इस कारण परीक्षा को वस्तुनिष्ठ प्रश्न पर आधारित किया जा रहा है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) और आईसीएसई के तमाम स्कूलों ने प्री मिड टर्म को आसान रखने का निर्णय लिया है, ताकि बच्चों पर परीक्षा का दबाव ना पड़े। सीबीएसई ने तो तमाम स्कूलों को प्री मिड टर्म को आसान रखने का निर्देश भी दिया है।

बोर्ड की मानें तो स्कूल परीक्षा का प्रेशर बच्चों पर अभी ना दें। ऑनलाइन टेस्ट लेकर बच्चों को मोटिवेट करें, ताकि बच्चों में पढ़ाई के प्रति रूचि बढ़े।