अगर आप इस महीने एक नई सिडान खरीदने की सोच रहे हैं, तो होंडा कार्स का डिस्काउंट ऑफर आपके बड़े काम आ सकता है। दरअसल कंपनी इस महीने अपनी Honda Civic सिडान पर भारी छूट दे रही है। आज हम आपको इस कार पर मिल रहे सभी ऑफर्स के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके अलावा आपको इसके सभी स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में भी बताएंगे। लेकिन इससे पहले की हम आगे बढ़ें यहां जानना जरूरी है कि यह ऑफर सीमित समय के लिए है। इसके अलावा यह ऑफर अलग-अलग राज्यों और डीलरशिप्स पर बदल सकता है।

इस महीने Honda Civic को खरीदने पर आपको 1.50 लाख रुपये तक की बचत हो सकती है। इसके पेट्रोल वेरिएंट पर कंपनी की तरफ से एक लाख रुपये तक का नकद डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं इसके डीजल वेरिएंट पर 1.50 लाख रुपये का नकद डिस्काउंट मिल रहा है।