सोमवार को आगरा में कोरोना नियंत्रण की समीक्षा करने आए उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा की तबीयत अचानक बिगड़ गई। सर्किट हाउस में बैठक के दौरान अचानक उनकी नाक से खून आने लगा। उनका ब्लड प्रेशर अनियंत्रित हो गया। उपमुख्यमंत्री की तबीयत खराब होने से प्रशासनिक अफसरों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में मेडिकल टीम ने उनका स्वाथ्य परीक्षण किया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.आरसी पांडेय ने बताया कि खुष्की के कारण उनकी नाक से खून आ गया था। ब्लड प्रेशर नॉर्मल था। उनका स्वाथ्य ठीक है। एडीएम सिटी डॉ प्रभाकांत अवस्थी ने बताया वायुयान से यात्रा के कारण उन्हें हल्की असुविधा हुई थी।