पूर्व मंत्री की बेटी भी अशरफ मामले में कानूनी शिकंजे में फस्ती नज़र आ रही है जसिके चलतेएसआईटी की दबिश और नोटिस जारी होने से बैकफुट पर आ गए पूर्व मंत्री ने सफाई में कहा है कि सद्दाम से बेटी का रिश्ता तोड़ दिया है।पूर्व मंत्री की बेटी अशरफ के साले सद्दाम की मित्र थी। खुशबू एन्क्लेव के जिस घर में सद्दाम रहता था वही उनका आना जाना लगा रहता था। दोनों की दोस्ती गहराते देखकर परिजनों की सहमति से उनका रिश्ता तय हो गया था। सद्दाम के अशरफ से संबंध जब सामने आए तो,एसटीएफ व पुलिस ने सद्दाम के नंबर की सर्विलांस से जांच कराई। रिकॉर्ड में दोस्ती से लेकर सगाई तक के साक्ष्य मिलने के बाद जब एसआईटी ने दबिश दी तो पूर्व मंत्री की बेटी घर पर नहीं बरामद हुई इसके आलावा प्रकरण में संलिप्तता के आधार पर उसे को नोटिस मिला है।
इस पर पूर्व मंत्री ने सफाई दी कि उन्हें सद्दाम के बारे में पूरी जानकारी नहीं थी। पता लगते ही बेटी के रिश्ते की बात खत्म कर दिया है।