बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा ऋचा चड्ढा लंबे समय से अभिनेता अली फजल को डेट करने की वजह से सुर्खियों में हैं। बीते कुछ दिनों से इन दोनों की शादी को लेकर भी खबरें तेज हैं। अली फजल और ऋचा चड्ढा जल्दी शादी करने वाली थे, लेकिन कोरोना वायरस के संकट ने उनकी सभी प्लानिंग पर पानी फेर दिया है। जिसके लेकर अब अभिनेत्री ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
वह इसके जरिए फैंस को अपने जिंदगी के बारे में जानकारी भी देती रहती हैं। इस बार ऋचा चड्ढा ने अपनी शादी को लेकर जानकारी दी है। साथ ही अपनी आठ साल पुरानी फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर को याद किया है। इसके अलावा उन्होंने 2020 को मनहूस साल बताया है।