देहरादून : राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सड़क हादसे में घायल भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत की घटना के बाद तत्काल मदद करके उनकी जान बचाने में सहयोग सहायता करने वाले हरियाणा रोडवेज के चालक सुशील कुमार और परिचालक परमजीत को सम्मानित किया। यह सम्मान सुशील कुमार की पत्नी व परमजीत के पिता ने ग्रहण किया। 
  मुख्यमंत्री धामी की घोषणा पर दोनों चालकों व परिचालकों को एक-एक लाख रुपये की सम्मान राशि प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान की गई। क्रिकेटर ऋषभ पंत की सड़क हादसे के दौरान सहायता करने वाले दो अन्य युवकों नीशू एवं रजत को भी सम्मान से नवाज़ा गया है।