एकता कपूर अपनी वेब सीरीज ट्रिपल एक्स सीजन 2 की वजह से लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। इस सीरीज में भारतीय सैनिक की पत्नी को उसकी गैर मौजूदगी में दूसरे शख्स के साथ संबंध बनाते दिखाया गया था। जिसको लेकर बिग बॉस के पूर्व कंटेस्टेंट हिंदूस्तानी भाऊ सहित कई लोगों ने आपत्ति जताई है। इतना ही नहीं वेब सीरीज में इस तरह के सीन को दिखाने के लिए एकता कपूर को दुष्कर्म तक की धमकियां मिलने लगीं। अब इस पूरे मामले अभिनेत्री हिना खान ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।

हिना खान सोशल मीडिया पर हमेशा सक्रिय रहती हैं। हाल ही में उन्होंने ट्विटर पर एकता कपूर का समर्थन किया था। जिस पर कई सोशल मीडिया यूजर्स और उनके फैंस ने अपनी प्रतिक्रिया दी थी। हिना की एक फैन ने उनके ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, ‘हिना मैम मैं आपके नजरिए का सम्मान करती हूं, लेकिन उन्होंने (एकता कपूर) अपनी सीरीज में भारतीय सेना का अपमान किया जोकि किसी भी सैनिक को पसंद नहीं आएगा’।