हिंदी सिनेमा के दबंग अभिनेता सलमान खान का अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद जितना विरोध सोशल मीडिया पर हो रहा है उससे कहीं ज्यादा इस इंडस्ट्री में उनके चाहने वाले मौजूद हैं। यह बात सिर्फ कहने वाली नहीं है क्योंकि समय समय पर लोगों की मदद करके सलमान यह चीज साबित भी करते रहते हैं। टीवी के रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के आठवें सीजन के विजेता रहे अभिनेता गौतम गुलाटी ने हाल ही में सलमान के बारे में कुछ अच्छी बातें कही हैं। इसके अलावा उन्होंने टीवी की दुनिया की सबसे बड़ी निर्माताओं में से एक एकता कपूर को धोखेबाज बताया है।
गौतम ने एक इंटरव्यू में कहा है कि जब वह सलमान के साथ रहते हैं तो बहुत सुरक्षित महसूस करते हैं। उन्होंने कहा कि सलमान ने उनके हुनर पर भरोसा किया है और एक बाहरी होने के तौर पर उन्हें यह महसूस होता है कि सलमान बाहर से आने वाले हर कलाकार के लिए मददगार साबित होते हैं।