नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर अली फजल (Ali Fazal) की मां का अचानक तबीयत खराब होने के बाद बुधवार सुबह निधन हो गया. अली फजल के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी. प्रवक्ता के अनुसार अली फजल की मां ने लखनऊ में आखिरी सांस ली. उनकी मां के नाम और आयु के बारे अभी पता नहीं चल पाया है. बुधवार को ही उन्हें लखनऊ में सुपुर्द-ए-खाक भी कर दिया गया.
“बॉलीवुड एक्टर अली फजल (Ali Fazal) की मां का अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद 17 जून 2020 की सुबह लखनऊ में निधन हो गया. उनकी आत्मा को शांति मिले.”